Earthquake In India: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, चीन-पाकिस्तान में भी हिली धरती
Earthquake In India: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार (13 जून) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है.
![Earthquake In India: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, चीन-पाकिस्तान में भी हिली धरती earthquake tremors felt in delhi ncr Chandigarh Sri Nagar north india punjab Earthquake In India: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, चीन-पाकिस्तान में भी हिली धरती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/2d4f7b36df1e57f735ec34760cb69cbb167871160274581_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake In India: जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार (13 जून) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूंकप के झटके पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में छह किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में दो बच्चों सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आईं है.
जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘भूकंप से कई इमारतों में दरारें आ गई हैं.'' उन्होंने बताया कि डोडा, भद्रवाह और गंडोह में भूकंप के झटके के कारण सैकड़ों इमारतों में दरारें आ गईं.
एक अधिकारी ने बताया कि भद्रवाह के एक अनुमंडल अस्पताल के एक वार्ड की 'फॉल्स सीलिंग' गिर गई, जिससे एक मरीज और एक महिला कर्मचारी घायल हो गये.
#WATCH | An earthquake of magnitude 5.4 on the Richter scale hit Doda, J&K at 1:33 pm this afternoon
— ANI (@ANI) June 13, 2023
(CCTV visuals from Doda) pic.twitter.com/cpDmuryY3S
डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि एक स्कूल में दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. घबराए स्कूली छात्र भद्रवाह घाटी के खेतों में एकत्र हो गए और शिक्षकों को रो रहे छात्रों को तसल्ली देते और समझाते देखा गया.
किश्तवाड़ जिले के उपायुक्त देवांश यादव ने कहा कि भूकंप से दर्जनों इमारतों में दरारे आईं हैं. उन्होंने कहा राजस्व अधिकारी नुकसान का ब्योरा दर्ज कर रहे हैं.
भूकंप के झटके डोडा से लगभग 150 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए. शिमला निवासी नंदिनी ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण मेरे रसोईघर की चीजें हिल रही थीं.’’ भूकंप पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)