नई दिल्लीः हिमालयी क्षेत्र को उच्च भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है. यहां भुकंप के हल्के झटके आना आम बात जैसा ही है. लद्दाख में बीती रात 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. यह झटके रात तकरीबन 2 बजकर 14 मिनट पर आए. वहीं भुकंप से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भूकंप बीते 48 घंटों में महसूस किया गया तीसरा भूकंप का झटका था.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि "रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 3.7 रही, इसके साथ ही यह भुकंप 26 सितंबर की सुबह 2 बजकर 14 मिनट पर महसूस किए गए. इस भुकंप का केंद्र अक्षांश: 34.80 और देशांतर: 78.05 और जमीन से 10 किमी नीचे था.
इससे पहले भी बीते शुक्रवार 25 सितंबर को लद्दाख में 5.4 तीव्रता और 3.6 तीव्रता वाले दो भूकंप महसूस किए गए थे. जिसमें किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ेंः
आतंकी संगठन अल कायदा पर बोले शीर्ष अमेरिकी अधिकारी, कहा 'अब केवल छोटे पैमाने पर ही सक्रिय है आतंकी संगठन'
अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज पर भी कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज