उत्तर-पश्चिमी कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 थी तीव्रता
जम्मू-कश्मीर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सोमवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे पीओके में थे. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. गिलगिट क्षेत्र में भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी तेज रही. इसके अलावा कश्मीर के कई अन्य इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
69 सालों में 24 बार आ चुका है भूकंप देश में 1950 से वर्ष 2019 तक 24 बार भूकंप आ चुका है. इनमें से कई इतने विनाशकरी थे, जिसमें हजारों लोगों की जानें चली गईं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा. हिंद महासागर में 26 दिसंबर 2004 को सुबह 8:50 बजे भूकंप आया. इस भूकंप से 23,000 परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा निकली थी. इससे उठी सुनामी लहरों ने भारत, श्रीलंका, थाइलैंड और इंडोनेशिया में जमकर कहर बरपाया था. हिंद महासागर में आए 9.3 तीव्रता वाले इस भूकंप से ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 लाख लोग बेघर हो गए थे.
गुजरात में भूकंप ने मचाई थी तबाही वर्ष 2001 में यहां पर भूकंप ने जो कहर बरपाया उसे आज भी लोग नहीं भूलें हैं. इस शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाई मचाई थी. इस भूकंप ने तीस हज़ार लोगों की जानें ली थी. और 10 लाख लोग बेघर हो गए थे. भुज और अहमदाबाद पर भूकंप का सबसे अधिक असर हुआ था.
जानें, देश में कब-कब और कहां-कहां भूकंप आया
तारीख समय भूकंप का केंद्र और महसूस किए गए इलाके
20 दिसंबर 2019 5: 09 उत्तर भारत 31 जनवरी 2018 12.40 उत्तर भारत 26 अप्रैल, 2015 12:39 उत्तर भारत, उत्तर पूर्व भारत 25 अप्रैल, 2015 12:19 उत्तर भारत 25 अप्रैल, 2015 11:41 उत्तर भारत, उत्तर पूर्व भारत 21 मार्च, 2014 18:41 अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह 25 अप्रैल, 2012 8:45 अंडमान 18 सितम्बर, 2011 18:10 गांगटोक, सिक्किम 10 अगस्त, 2009 1:21 अंडमान 08 अक्टूबर, 2005 8:50 कश्मीर 26 दिसम्बर, 2004 9:28 उत्तरी सुमात्रा का पश्चिमी तट भारत, श्रीलंका, मालदीव 26 जनवरी, 2001 8:50 गुजरात 29 मार्च, 1999 00:35 चमोली-उत्तराखण्ड 20 अगस्त, 1988 4:40 भारत-नेपाल सीमा 22 मई, 1997 13:41 जबलपुर, मध्य प्रदेश 30 सितम्बर, 1993 9:20 लातूर, महाराष्ट्र 20अक्टूबर, 1991 2:53 उत्तरकाशी, उत्तराखंड 19 जनवरी, 1975 13:32 हिमाचल प्रदेश 21 जुलाई, 1956 15:32 गुजरात 30सितम्बर, 1993 9:20 लातूर, महाराष्ट्र 20 अक्टूबर , 1991 2:53 उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड 19 जनवरी, 1975 13:32 हिमाचल प्रदेश 21 जुलाई, 1956 15:32 गुजरात 15 अगस्त, 1950 19:22 अरुणाचल प्रदेश