एक्सप्लोरर
Advertisement
आंधी-बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके, गाजियाबाद था केंद्र
दिल्ली के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप के झटके रविवार दोपहर करीब 1:55 पर महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र गाजियाबाद बताया जा रहा है.
आंधी-बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में ये भूकंप आया है. दिल्ली और आसपास इलाकों में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे. आसमान में बादलों का डेरा रहा. 11 बजे करीब अचानक अंधेरा छा गया और खूब धूल भरी आंधी चली. इसके बाद तेज बारिश हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, कुछ और दिनों तक स्थिति के ऐसी ही बने रहने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते प्रचंड गर्मी की शुरूआत में देरी होगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नॉर्थ-वेस्ट मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह हुआ है. इसके परिणामस्वरूप धूल भरी आंधी, गरज और हल्की बारिश होने के साथ ही हवा की गति वर्तमान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं."
भूकंप से सावधानी कैसे बरतें
भूकंप को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. हां सवाधानी बरतने पर नुकसान को कम किया जा सकता है. इसके लिए हमें कई कदम उठाने होते हैं.- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत के अंदर हैं तो जल्द से जल्द खुले मैदान में आएं.
- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
- भूंकप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.
- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो तो वहां मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement