Earthquake: भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती, जयपुर से 92 किलोमीटर दूर रहा इसका केन्द्र
Earthquake: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंट फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब 8.01 बजे आया है.
![Earthquake: भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती, जयपुर से 92 किलोमीटर दूर रहा इसका केन्द्र Earthquake tremors felt in Rajasthans capital Jaipur 3 point 8 on the reactor scale Earthquake: भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती, जयपुर से 92 किलोमीटर दूर रहा इसका केन्द्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/02aa1fd555f1ed5b034c0773709944d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंट फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब 8.01 बजे जयपुर में महसूस किया गया. राजस्थान से 92 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. हालांकि, भूकंप के चलते किसी प्रकार की हानि होने की खबर नहीं है.
An earthquake of magnitude 3.8 occurred 92km northwest of Jaipur, Rajasthan at around 8.01 am today, as per National Center for Seismology. pic.twitter.com/AM2reScGrf
— ANI (@ANI) February 18, 2022
आखिर क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कोर. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं.
ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.
ये भी पढे़ं.
Manmohan Singh पर Nirmala Sitharaman का पलटवार, कहा- आपने भारत को कमजोर बनाया, देश में भीषण महंगाई भी रही
Election 2022: पंजाब में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी राउंड की टक्कर से पहले ढाबे पर खाना खाते दिखे राहुल, चन्नी ने खेली फुटबॉल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)