दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8447 हुई, पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें
लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8447 हो गई है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें...
ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
1- देश में कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8447 हो गई है. अबतक 273 लोगों की मौत हुई है. देश में अब भी 7409 एक्टिव केसेज हैं तो वहीं 764 लोग कोरोना को मात देकर अब तक ठीक हुए हैं. https://bit.ly/3eik2RB
2- लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई है. पूर्वी दिल्ली में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. https://bit.ly/2VnOy3P
3- पटियाला में पुलिस वालों पर हमला करने के मामले में 11 निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने पटियाला के बलबेड़ा गांव के गुरुद्वारे से हथियार भी बरामद किए हैं. निहंगों को पकड़ने के लिए कमांडो ऑपरेशन चलाया गया. निहंग गुरुद्वारा से पुलिस ने 39 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. https://bit.ly/3eggaAI
4- महाराष्ट्र में कोरोना कहर ढा रहा है. तैयारियों के लिहाज से महाराष्ट्र को तीन जोन में बांटा गया है. रेड जोन में सबसे ज्यादा खतरे वाले जिले हैं, जबकि ऑरेंज में मध्यम और ग्रीन जोन में कम खतरे वाले जिले रखे गए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 127 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई-पुणे और ठाणे सबसे ज्यादा खतरे वाले रेड जोन में रखे गए हैं. https://bit.ly/2RxZVoP
5- वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को जबर्दस्त झटका दिया है. इससे देश की आर्थिक वृद्धि दर में भारी गिरावट आएगी. विश्व बैंक ने कहा है कि 2019-20 में भारतीय अथव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत रह जाएगी. इसके अलावा 2020-21 तुलनात्मक आधार पर अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में भारी गिरावट आएगी और यह घटकर 2.8 प्रतिशत रह जाएगी. https://bit.ly/34wRVcR
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.