दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 12वीं बार लगे भूकंप के झटके
राजधानी दिल्ली में डेढ़ महीने में 12वीं बार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.1 बताई जा रही है.पिछले बुधवार को भी कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्चर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र गुरुग्राम में था. दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में पिछले डेढ़ महीने में 12 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं. पिछले बुधवार को भी कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी.
लगातार आ रहे भूकंप के पीछे विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में यह एनसीआर के लिए बड़े खतरे का संकेत है.लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में धरती के अंदर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है, जिससे रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं.
पिछले डेढ़ महीनों में दिल्ली और आसपास का इलाक़ा 12 बार भूकंप से कांप चुका है. इनमें से ज़्यादातर भूकम्प काफ़ी कम तीव्रता वाले थे और इसलिए इनका झटका ज़्यादा महसूस नहीं किया गया. हालांकि शुक्रवार यानि 29 मई को दिल्ली और आसपास के इलाक़े में झटका ज़ोर का था जिसने लोगों को डरा दिया. इसका केंद्र हरियाणा में रोहतक था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. आइए जानते हैं कि पिछले डेढ़ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कब - कब और कितनी तीव्रता के भूकम्प रिकॉर्ड किए गए...
- 12 अप्रैल - 3.5 - दिल्ली
- 13 अप्रैल - 2.7 - दिल्ली
- 16 अप्रैल - 2.0 - दिल्ली
- 03 मई - 3.0 - दिल्ली
- 06 मई - 2.3 - फ़रीदाबाद
- 10 मई - 3.4 - दिल्ली
- 15 मई - 2.2 - दिल्ली
- 28 मई - 2.5 - फ़रीदाबाद
- 29 मई - 4.5 - रोहतक
- 29 मई - 2.9 - रोहतक
- 3 जून- 3.2 नोएडा