नई दिल्ली: ओडिशा के मयूरभंज और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि ये झटके ज्यादा तेज नहीं थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ओडिशा के मयूरभंज में भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.9 रही. वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई. अभी तक इन भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.


मयूरभंज में 3.9 और पिथौरागढ़ में 2.6 तीव्रता के झटके


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले ओडिशा के मयूरभंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां रात 2:13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. इसके बाद करीब 3.10 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यहां रिक्टर स्केल पर 2.6 तीव्रता के झटके आए.


यह भी पढ़ें- 


कोरोना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- स्थिति काबू में है, मामले कम हो रहे हैं


चक्रवात 'बुरेवी' को लेकर केरल में अलर्ट, पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित