कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपने पास के टीकाकरण केंद्र का पता लगाएं, ये है तरीका
कोरोना से लड़ने के लिए 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता आप आसानी से कैसे लगा सकते हैं.
नई दिल्लीः देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण एक मई में शुरू होने जा रहा है. टीकाकरण के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस आज से शुरू हो रही है. टीकाकरण के लिए आप अपने आस-पास का टीकाकरण केंद्र खोज सकते हैं.
आप अपने पास के टीकाकरण केंद्र का पता गूगल मैप (Google Maps) की सहायता से आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल मैप ऐप का उपयोग करना होगा. यदि आपके स्मार्टफोन में गूगल मैप ऐप नहीं है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
गूगल मैप ऐप ऑपन करने के बाद आपको इसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद आपको आस-पास के टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट दिखेगी. टीकाकरण केंद्रों जानकारी लेकर आप अपना नजदीकी सेंटर चुन सकते हैं औप वहां जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं. गूगल मैप्स में यह भी दिखता है कि आपको कौनसे सेंटर पर सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं और कौनसे सेंटर के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी.
को-विन ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन ऐप आरोग्य सेतु ऐप पर किया जा सकेगा. इसके साथ ही को-विन पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. इसमें पहले ऑटीपी के जरिए आपको अपना नंबर वैरीफाई करना होगा. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसी कोई एक आईडी देनी होगी.
एक नंबर से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन
कोविन के जरिए कोई व्यक्ति कम से कम परिवार के चार सदस्यों का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इसके लिए एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं इस ऐप के जरिए किसी उसके पास बने वैक्सीनेशन सेंटर सरकारी हैं या प्राइवेट इसकी जानकारी भी मिलेगी. लोगों के पास स्लॉट को अपडेट करने या किसी वजह से रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का विकल्प भी होगा.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र: ठाणे के मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, शिफ्टिंग के दौरान 4 लोगों की मौत