Agnipath Protest Train Cancel: अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन (Protest) जारी हैं. कई जगह हिंसा भी हुई हैं जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे (Indian Railway) को हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनें आग (Fire In Train) के हवाले कर दी हैं. विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे आंदोलन के कारण इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने नौ ट्रेनें रद्द (Train Cancelled) की हैं और नौ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
बता दें कि, सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की हाल ही में घोषित 'अग्निपथ' योजना को लेकर शुक्रवार को भी पूरे देश में हिंसक विरोध जारी रहा. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से लेकर ट्रेनों को जलाने तक, सड़कों को जाम करने तक, बिहार, हैदराबाद, बलिया, वाराणसी, मथुरा और कई अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन देखा गया. युवकों ने कई स्थानों पर पथराव किया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
कई ट्रेनों में लगाई आग
योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद के तेलंगाना स्टेशन पर ट्रेनों में आग लगाई है, जबकि पटना में लोगों ने रेल और सड़क यातायात को बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस और जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी आग लगा दी. बिहार के लखीसराय में आंदोलनकारी छात्रों ने ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी.
ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित
इस हंगामें के कारण देश भर में कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पूरे देश में 35 ट्रेन रद्द (Train Cancelled) कर दी हैं. वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भी प्रदर्शनकारियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे (Indian Railway) आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.
ये भी पढ़ें-