पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पार्कों के रख-रखाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत पूर्वी निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 92 पार्कों और 4 फ्लाईओवर की लिस्ट बनाई गई है. इन सभी को अब प्राइवेट पार्टी को दिया जाएगा. प्राइवेट पार्टी में स्वयं सेवी संस्था, आरडब्ल्यूए शामिल हैं. इस बारे में पूर्वी दिल्ली निगम महापौर निर्मल जैन ने जानकारी दी है.


महापौर ने बाताया कि खास बात यह है कि संबंधित पार्क की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उनके हाथ में होगी और इस कार्य के लिए निगम फंड जारी नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि जिन पार्कों की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी जाएगी वह सभी पार्क प्राइम लोकेशन पर हैं.


पार्कों के मेंटेनेंस को लेकर निगम ने नीति बनाई है जिसके तहत एक एकड़ और उससे ज़्यादा क्षेत्रफल वाले पार्कों में 50-50 वर्ग फुट के 4 विज्ञापन लगाए जा सकते हैं. अथवा एक एकड़ से कम क्षेत्रफल वाले पार्कों में 50-50 वर्ग फुट के 2 विज्ञापन लगाए जा सकते हैं.


निगम के मुातबिक आधे एकड़ वाले पार्कों में 50 वर्ग फुट का एक विज्ञापन और फ्लाई ओवर पर 75 वर्ग फुट के 2 विज्ञापन लगाए जा सकते हैं. इसके साथ ही प्रति ट्री गार्ड पर 1 वर्ग फुट का एक विज्ञापन लगाया जा सकता है. इस व्यवस्था के द्वारा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन पार्को का रख-रखाव सुनिश्चित हो पायेगा.


महापौर निर्मल जैन ने निगम की आर्थिक परिस्तिथियों का हवाला देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम विषम आर्थिक परिस्थितियों से गुज़र रहा है और ऐसे में मालियों की कमी के कारण पार्कों का उचित रख रखाव नहीं हो पा रहा है.


उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के बाद निगम के पार्कों का बेहतर रख रखाव होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर वातावरण मिल सकेगा.


Noida Night Curfew: नोएडा में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू, डीएम ने दिया निर्देश