नई दिल्ली: ABP न्यूज़- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की ऐसी आंधी के आसार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने वजूद की लड़ाई लड़ती दिख रही है. बीजेपी न सिर्फ तीन निगमों में 3-0 से अपनी जबरदस्त वापसी कर रही है, बल्कि 2014 के लोकसभा चुनावों की लहर को दोहराती दिख रही है.
एग्जिट पोल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक हार का इशारा कर रहा है. आपसी फूट के शिकार कांग्रेस के बुरे दिन अब भी जारी रहने वाले हैं.
Exit Poll Results: MCD में 3-0 से बीजेपी की आंधी, आप और कांग्रेस का हर जगह पत्ता साफ
एग्जिट पोल के मुताबिक तीन निगमों की 272 सीटों में जहां बीजेपी 218 सीटें जीत सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस 25 सीटों पर सिमट सकती है. बीजेपी की इस आंधी में बीएसपी भी इस बार बेअसर दिख रही है. बीएसपी और अन्य सिर्फ 4 सीटों पर सिमट जाएंगे.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (64 सीटें)
पूर्वी दिल्ली में भी बीजेपी शानदार तरीके से जीत रही है. यहां भी बीजेपी तीन चौथाई से ज्यादा सीटों यानि 48 सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है. आप 7 और कांग्रेस 8 सीटों पर जीतती दिख रही है. अन्य के खाते में सिर्फ 2 सीटें जा रही हैं.
बीजेपी- 47
आप- 07
कांग्रेस- 08
अन्य- 0
वोट शेयर
बीजेपी- 51.3%
आप- 18.2%
कांग्रेस- 21.6%
अन्य- 8.9%
2012 का आंकड़ा
2012 के एमसीटी चुनाव में साउथ दिल्ली में बीजेपी जीती थी. जब बीजेपी को 35 और कांग्रेस को 19 सीेटें मिली थीं. 10 सीटें बीएसपी की झोली में गई थी.
इस निगम में कौन कौन से इलाके आते हैं?
शहादरा, करावल नगर, लक्ष्मीनगर, पांडवनगर, आनंदविहार, मयूर विहार, दिलशानद गार्डन, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, त्रिलोकपुरी, जामिया नगर.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exit Poll Results: ईस्ट एमसीडी में बीजेपी की बड़ी जीत, AAP और कांग्रेस की करारी हार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Apr 2017 06:44 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -