नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रही है. हर रोज कोरोना वायरस का संक्रमण लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. इस बीच पश्चिम बंगाल ने भी लॉकडाउन लागू किया गया है. साथ ही ईएमयू ट्रेन सेवा पर भी राज्य में रोक लगा दी गई है.
पूर्वी रेलवे ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में सभी स्थानीय, उपनगरीय और ईएमयू ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी. वहीं अन्य विशेष ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों, पार्सल ट्रेनों और मालगाड़ियों की सेवाएं अगले आदेश तक निर्धारित समय के मुताबिक चलती रहेंगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 16 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
ये रहेंगे बंद
बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है. किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी. जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे. सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा. कारखाने भी बंद रहेंगे.
इन्हें मंजूरी
15 दिनों के लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे. ई-कॉमर्स और घर पर सामान पहुंचाने (होम डिलीवरी) की सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी.
30 मई तक लॉकडाउन
वहीं मिलों में 30 फीसदी मजदूर काम करेंगे. शादी समारोहों में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों की अनुमति होगी. वहीं लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. लोकल ट्रेन के अलावा बस सेवा भी बंद रहेगी. सभी स्कूल भी बंद रहेंगे. यह लॉकडाउन 30 मई तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bengal Lockdown: पश्चिम बंगाल में 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, केवल जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी