PVC कार्ड पर आधार कार्ड पाना हुआ आसान, जानिए क्या करना होगा
देशभर में आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट के रूप में पहचान बना चुका है. नई आधार पहचान पत्र एक पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) आधारित कार्ड पर छप रही है. नया पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए 50 रुपए की फीस देनी पड़ती है.
नई दिल्लीः आज के समय में देशभर में आधार कार्ड एक अहम डॉक्युमेंट के रूप में पहचान बना चुका है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने और पहचान बताने के लिए देशभर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी की जाने वाली 12 अंकों की संख्या को आधार संख्या कहते हैं.
हाल ही में आधार पहचान पत्र को एक नए रूप में तैयार किया है. नई आधार पहचान एक पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) आधारित कार्ड पर छप रही है, जो एटीएम या डेबिट कार्ड के आकार जैसी दिखती है. यह एक पेड सर्विस है, नया पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए 50 रुपए की फीस देनी पड़ती है. आधार पीवीसी कार्ड को यूआईडीएआई की ओर से स्पीड पोस्ट के जरिए रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता तक पहुंचाया जाता है.
PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको My Aadhaar section पर जाना होगा. इसके बाद ऑडर आधार PVC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको 12 नंबर के आधार संख्या या फिर 16 अंकों का वर्चुअल आईडी या 28 अंकों का ईआईडी को इनपुट करना होगा. जिसके बाद कैप्चा कोड या फिर सिक्योरिटी कोड को भरना होगा. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दी जाएगी.
OTP सब्मिट करने के बाद आपको PVC कार्ड का की एक प्रीव्यू कॉपी मिलेगी. इसके बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां एक पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी. पेमेंट होने के बाद आपका PVC आधआर कार्ड का ऑर्डर UIDAI को चला जाएगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड पते पर PVC कार्ड को भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः आधार कार्ड में जोड़ी गई ये सुविधा, अब QR कोड से ऑफलाइन सामने आएगी आपकी डीटेल्स
कैसे आधार कार्ड से घर बैठे चेक कर सकते हैं बैंक बैलेंस, जानिए सभी स्टेप्स एक साथ