थियेटर के मशहूर हस्ती इब्राहिम अल्काजी का निधन, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख
इब्राहिम अल्काजी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
![थियेटर के मशहूर हस्ती इब्राहिम अल्काजी का निधन, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख Ebrahim Alkazi passes away, PM Modi hails his contributions थियेटर के मशहूर हस्ती इब्राहिम अल्काजी का निधन, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05014010/Ebrahim-Alkazi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रंगमंच की दिग्गज हस्ती इब्राहिम अल्काजी का आज निधन हो गया. 94 साल के अल्काजी को आज दोपहर दिल का दौरा पड़ा था. वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में सबसे लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे थे.
उन्होंने गिरीश कर्नाड के ‘तुगलक’, धर्मवीर भारती के ‘अंधायुग’ जैसे लोकप्रिय नाटकों को प्रस्तुत किया. इब्राहिम अल्काजी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है.
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ''इब्राहीम अल्काज़ी का निधन नाट्यक्षेत्र की अपूरणीय क्षति है. वे भारतीय नाट्य जगत के एक दिग्गज थे जिनसे कलाकारों की कई पीढ़ियों को मार्गदर्शन व प्रेरणा मिली. पद्म विभूषण से सम्मानित अल्काज़ी की विरासत अमर रहेगी. उनके परिवार, विद्यार्थियों व कलाप्रेमियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!''
इब्राहीम अल्काज़ी का निधन नाट्यक्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। वे भारतीय नाट्य जगत के एक दिग्गज थे जिनसे कलाकारों की कई पीढ़ियों को मार्गदर्शन व प्रेरणा मिली। पद्म विभूषण से सम्मानित अल्काज़ी की विरासत अमर रहेगी। उनके परिवार, विद्यार्थियों व कलाप्रेमियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 4, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कला को कहीं अधिक लोकप्रिय बनाने और समूचे भारत में इसे पहुंचाने की उनकी कोशिशों को लेकर उन्हें याद किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कला एवं संस्कृति जगत को उनका योगदान उल्लेखनीय है...श्री इब्राहिम अल्काजी, रंगमंच को कहीं अधिक लोकप्रिय बनाने और समूचे भारत में इसे पहुंचाने की अपनी कोशिशों को लेकर याद किये जाएंगे. ’’
Shri Ebrahim Alkazi will be remembered for his efforts to make theatre more popular and accessible across India. His contributions to the world of art and culture are noteworthy too. Saddened by his demise. My thoughts are with his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2020
मोदी ने कहा, ‘‘उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं मित्रों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)