नई दिल्ली: देश की राजधानी में कल यानी 8 फरवरी को चुनाव है, इस बीच अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आज चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी की है जिसका जवाब उन्हें कल शाम 5 बजे तक देना है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने 2 फरवरी की रात अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि बाकी पार्टियां और मीडिया हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और CAA-NRC कर रही हैं जबकि अरविंद केजरीवाल काम के मुद्दों पर बात कर रहे हैं.
इस वीडियो के खिलाफ बीजेपी ने 4 फरवरी को चुनाव आयोग में शिकायत की थी जिसके बाद आज आयोग ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग की नोटिस में जो बात सबसे अहम है वो ये कि खुद चुनाव आयोग ने आरंभिक तौर पर केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है.
चुनाव आयोग की नोटिस के मुताबिक इस वीडियो में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, सामाजिक और धार्मिक समुदायों के बीच मौजूदा मतभेदों को बढ़ाने और वोट हासिल करने के लिए साम्प्रदायिक भावनाओं को उकसाने की क्षमता है. केजरीवाल को कल (शनिवार) शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देना है, अगर अरविंद केजरीवाल कोई जवाब नहीं देते हैं तो चुनाव आयोग स्वतः कार्रवाई करेगा.
इसके अलावा आज आम आदमी पार्टी के लिए एक और बुरी खबर आई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पार्टी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है जिसमें अरविंद केजरीवाल का नाम है. वैसे तो ये एफआईआर 25 जनवरी को ही दर्ज हो गई थी लेकिन ये आज सामने आई है.
एफआईआर के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 'शोले' फिल्म के एक सीन के साथ छेड़छाड़ करके उसमें बीजेपी नेताओं को डकैत दिखाया था जिसमें अमित शाह डकैतों के सरदार थे. इस वीडियो की शिकायत करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया था कि वोट हासिल करने के लिए बनाये गए इस वीडियो से बीजेपी नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचा है. कल दिल्ली में चुनाव हैं और उससे ठीक पहले चुनाव आयोग के नोटिस और स्पेशल सेल की ये एफआईआर सामने आने से राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है.