कोलकाता: केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख घोषणा करने से राज्य चुनाव आयोग में तीन बड़े बदलाव किए हैं. लगभग एक दशक से काम संभालने वाले एडिशनल सीईओ, ज्वाइंट सीईओ और डिप्टी सीईओ की जगह पर नए चेहरे आए हैं. आदिवासी विकास परिषद के संयुक्त सचिव विजित धर अब एडिशनल सीईओ का पद संभालेंगे. वहीं अरिंदम नियोगी को ज्वाइंट सीईओ का पद दिया गया है.


अरिंदम नियोगी आईटी विभाग के सचिव के पद पर थे. डिप्टी सीईओ पद पर सौरव बारीक होंगे. सौरव स्वास्थ विभाग के डिप्टी सचिव पद पर थे. इससे पहले पिछले हफ्ते एडिशनल सीईओ के पद से शैबाल बर्मन को हटा दिया गया था. 2011 विधानसभा चुनाव, 2014 लोकसभा चुनाव, 2016 विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2019 लोकसभा चुनाव में शैबाल बर्मन अहम भूमिकाओं में थे.


चुनाव के समय लॉ एंड आर्डर परिस्थितियों पर नज़र रखने का दायित्व संभालने का काम एडिशनल सीईओ के जिम्मे रहता है. ज्वाइंट सीईओ अनामिका मजूमदार को भी इससे पहले हटा दिया गया था. चुनाव के समय ईवीएम के साथ साथ वोट कर्मियों की चुनाव संबंधित ट्रेनिंग का दायित्व संभालने का ज़िम्मा ज्वाइंट सीईओ पर रहता है. अनामिका मजूमदार 2012 से इस पद पर थीं. डिप्टी सीईओ अमितज्योति भट्टाचार्य को भी हटा दिया गया था. वे साल 2013 से इस पद पर थे.


लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे, किसान नेताओं को लेकर कही ये बात