नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपा का दामन थामने वाले और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा को दिल्ली चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को आज दोपहर 12.30 बजे तक जवाब देने को कहा है. मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि दिल्ली में 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.


बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को निशानों बनाते हुए कपिल मिश्रा ने यह बयान दिया था. चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद अब कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है, ''सच बोलने में डर कैसा, सत्य पर अडिग हूं.''





उन्होंने आरोप लगाया, ''पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं.'' एक अन्य ट्वीट में मिश्रा ने दावा किया, ''आठ फरवरी के चुनाव में बीजेपी दिल्ली में जीत रही है, डंके की चोट पर और 11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा हो जाएगा.





दिल्ली में CAA पर सियासत गर्म: BJP ने कहा- प्रदर्शन के पीछे केजरीवाल-कांग्रेस, शाहीन बाग को बताया ‘शर्म बाग’


बीजेपी ने कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन ने उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर आम आमदी पार्टी की तरफ से अखिलेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने आकांक्षा ओला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. साल 2018 में कपिल मिश्रा को अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था. साल 2015 में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें कुल 101865 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को हराया था.


यह भी पढें-


चिदंबरम के 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' वाले बयान पर BJP का पलटवार, धर्मेंद्र प्रधान बोले- 'चिंदी चोरी कर जेल गए, विश्वसनीयता सबको पता है'

गुजरात: उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल बोले- आजादी के नारे लगाने वालों को देश छोड़कर जाने दें


दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, देश बचेगा तो दिल्ली बचेगी