नई दिल्ली : यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा लगातार सुर्खियों में है. श्रीनगर लोकसभा सीट और 9 विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उप चुनावों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. केजरीवाल के मुताबिक, ईवीएम में बहुत शातिर तरीके से गड़बड़ी की जा रही है और चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है.
अब इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को मई के पहले हफ्ते में ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल EVM में गड़बड़ी का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए शायद चुनाव आयोग ने उन्हें ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है.
कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने कहा कि था कि चुनाव आयोग के मुताबिक हाल ही में श्रीनगर लोकसभा सीट और 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में धौलपुर में ऐसी 18 मशीनें मिली है जिनसे छेड़छाड़ हुई है.
इस मुद्दे पर केजरीवाल का कहना था कि उन्हें शक हो रहा है कि यह सब कहीं चुनाव आयोग के इशारे पर ही तो नहीं हो रहा. दिल्ली के सीएम ने कहा था, “18 मशीनों की गड़बड़ी का मतलब 10 फीसदी वोटिंग गड़बड़ हुई है.”
केजरीवाल ने अपने दावे में मजबूत ढ़ंग से पेश करते हुए कहा था, “मैं भी इंजीनियर हूं. आईआईटी से पढ़ा हूं. यह गड़बड़ी नहीं मशीन से छेड़छाड़ है. यह बहुत शातिर तरीके के किया जा रहा हैं. चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है.”
केजरीवाल ने कहा था कि कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को ही वोट जा रहा है. एमसीडी में भी राजस्थान से मशीनें मंगवाई जा रही है जिनमें गड़बड़ी पहली ही साबित हो चुकी है. उन्होंने दावा किया था कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं है इनका सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, कोड बदला गया है.
इस मामले में चुनाव आयोग को लपेटते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा था कि चुनाव आयोग जांच के लिए तैयार नहीं हैं. सवाल उठता है कि कहीं चुनाव आयोग भी तो इसमें मिला नहीं हुआ है.
उनका कहना था कि चुनाव आयोग ने भिंड के मामले में क्लीन चिट दे दी थी जबकि तमाम पत्रकारों के सामने गड़बड़ी देखने को मिली थी. केजरीवाल के मुताबिक, ईवीएम बदलने से समाधान नहीं निकलेगा.
दिल्ली के सीएम का कहना था कि नए सॉफ्टवेयर से ऐसी गड़बड़ी हो रही है कि बटन दबाने पर लाइट तो जलती है लेकिन पर्ची (VVPAT) में बीजेपी की निकल रही है.
EVM विवाद : चुनाव आयोग ने केजरीवाल को दी ईवीएम हैक करने की चुनौती
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Apr 2017 06:54 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -