Election Commission: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन (Delimitation in Jammu and Kashmir) की प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ कर दिया है और मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर ली जाएगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने पुनरीक्षण किया और जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) को विधानसभा क्षेत्रों की नयी सीमाओं का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया.
केंद्र शासित प्रदेश के प्रथम विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने की जरूरत है. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी निर्देश दिये गये हैं. क्रम संख्या को नये सिरे निर्धारित करना, परिसीमन के बाद मतदान केंद्रों का निर्धारण एवं पुनर्नामकरण 30 जून से पहले किया जाएगा. साथ ही, जिन गांवों में नये मतदान केंद्र बनाने की जरूरत है वहां मतदान केंद्रों के लिए जगह का चयन किया जाएगा.
25 जुलाई तक होगा मतदान केंद्रों का सत्यापन
परिसीमन के बाद, पहले के कुछ मतदान केंद्र एक से अधिक नये विधानसभा क्षेत्रों के तहत आ सकते हैं या वे पूरी तरह से अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित किये जा सकते हैं. बूथ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति और उपयुक्त प्रशिक्षण पांच जुलाई तक दिया जाएगा. मतदान केंद्रों का सत्यापन 25 जुलाई तक किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा.
3 सालों के बाद बन रही है मतदाता सूची
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में साल 2019 के बाद अब जाकर मतदाता सूची (Voter LIst) का पुनरीक्षण किया जा रहा है. 3 साल पहले साल 2019 से जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम बंद था. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन (Delimitation in Jammu and Kashmir) के बदलाव के बाद मतदाता सूची के अपडेट करने का काम नहीं हो पाया था. जम्मू-कश्मीर में साल 2019 तक 70 लाख मतदाता थे. अब तीन सालों के बाद 18 साल की उम्र पूरी करने वालों को इस सूची में शामिल नहीं किया जा सका है। अब इस पुनरीक्षण के बाद इसमें बहुत से युवा शामिल हो सकेंगे और जीवन में पहली बार मतदान कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः
Sri Lankan Pilots: तुर्की के ऊपर ब्रिटिश विमान से हो सकती थी टक्कर, पायलटों की सूजबूझ ने टाला हादसा
Congress Protest: कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर खाने पर उठाए सवाल