आईसीआईसीआई लोन मामला: ईडी ने चंदा कोचर को किया समन, अगले सप्ताह हाजिर होने को कहा
आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था. इस लोन को लेकर विवाद मच गया था.
नई दिल्ली: आईसीआईसीआई और वीडियोकॉन से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को अगले सप्ताह पेश होने के लिए कहा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चंदा कोचर से 10 जून को मामले में गवाही देने को कहा गया है. इससे पहले उन्हें पिछले गुरुवार को पेश होना था, लेकिन उन्होंने तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था.
ईडी पिछले महीने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से कई बार पूछताछ कर चुका है और उनके बयान भी दर्ज कर चुका है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि जांच एजेंसी और बैंक अधिकारियों को बुला कर उनसे पूछताछ करने और चंदा कोचर के बयान की पुष्टि करने की मंशा रखती है. वह मामले को स्पष्ट रूप से समझना चाहती है.
क्या है लोन मामला
आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था. इस लोन को लेकर विवाद मच गया था. विवाद सामने आने के बाद इस मामले की जांच न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति को सौंपा गया जिसमें लोन देने की प्रक्रिया को सही नहीं ठहराया गया था.
समिति ने माना था कि इस लोन को देने में बैंक के आचार संहिता का उल्लंघन किया गया जिसमें हितों का टकराव का आचरण भी शामिल था, क्योंकि इस कर्ज का एक हिस्सा उनके पति दीपक द्वारा चलाई जा रही कंपनी को दिया गया, जिससे उन्हें विभिन्न वित्तीय लाभ प्राप्त हुए.
यह भी देखें