नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इसका आने वाले लोकसभा चुनाव पर कोई असर पड़ेगा. इसको लेकर अब चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का कोई समय नही है. प्रशासन उन इलाकों में चुनाव करने के लिए तैयार है जहां तनाव का असर है. अगर हमें लगता है कि अब इन इलाको में चुनाव नही हो सकते तो हम कॉल लेंगे.
दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआइ) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार राज्य के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर और जम्मू में राजनीतिक दलों, पुलिस अधिकारों, राज्य के सीईओ से मुलाकात की. केंद्रीय एजेंसियों और चीफ सेक्रेटरी से भी बात की.
इस दौरान राजनीतिक दलों ने इंग्लिश में रोल कॉपी मांगी. डुप्लीकेट और माइग्रेंट वोटर्स का भी मामला उठाया गया. सभी दलों ने लोक सभा और विधानसभा के चुनाव साथ करने की मांग की. इसके अलावा राजनीतिक दलों ने वोटरों और उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा की मांग की.
इस बाबत सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों की राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा कि राज्य में विधान सभा और लोक सभा के चुनाव साथ होंगे या नही. जम्मt-कश्मीर में EVM के इस्तेमाल पर किसी दल ने असहमति नही जताई है. सभी बूथ्स पर VVPAT लगेंगे.
ये भी देखें