एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव कराने की अनुमति, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को किया था फोन
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि विधान परिषद की खाली 9 सीटों पर चुनाव कराएं. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से इस मसले पर फोन पर बात की थी.
![महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव कराने की अनुमति, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को किया था फोन EC to hold Maharashtra legislative council polls before May 27 महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव कराने की अनुमति, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को किया था फोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/07025010/20200106282L.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो)
मुंबई: चुनाव आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव कराने की अनुमति दी है. कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए चुनाव के दौरान आवश्यक दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चुनाव 27 मई से पहले होंगे. महाराष्ट्र में विधान परिषद की नौ सीटें 24 अप्रैल से खाली हैं. इन्हीं 9 में से एक सीट पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखकर राज्य विधान परिषद की 9 खाली सीटों के लिए चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया था. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और उन्हें बताया था कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
कोरोना संकट में भी क्यों जरूरी है चुनाव कराना
चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संकट के चलते इन नौ सीटों पर चुनाव प्रक्रिया रोक रखी थी. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद उन्हें छह महीने के अंदर राज्य विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है. राज्य मंत्रिमंडल ने विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले एक सदस्य के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश की थी. लेकिन राज्यपाल सहमत नहीं हुए. इसके बाद सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने भी चुनाव आयोग को खत लिखकर 9 खाली विधानपरिषद की सीटों पर चुनाव कराने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion