चुनावी राज्यों में 72 घंटे के भीतर पेट्रोल पंप से हटाई जाएं पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स, EC ने दिया निर्देश
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि सभी चुनावी राज्यों में पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग को हटाने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: पेट्रोल पंपों पर केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन वाली होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने ये बात कही. भारतीय निर्वाचन आयोग ने पेट्रोल पंपों को 72 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने चुनाव आयोग से इसको लेकर चुनाव आयोग से इसको लेकर शिकायत की थी. राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम ने कहा था, ‘‘हमने पेट्रोल पंपों पर केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन वाली होर्डिंग्स में उनकी (मोदी) तस्वीर हटाने के लिए चुनाव आयोग के हस्तक्षेप की मांग की है.’’
पश्चिम बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे पहले दिन में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि लोगों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग द्वारा 26 फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है.
पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर आठ चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 27 मार्च, दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवे चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी.
वहीं तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. केरल की 130 विधानसभा सीटों और पुदुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी 6 अप्रैल को ही वोटिंग होगी. असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 4 अप्रैल और 6 अप्रैल के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी. सभी पांच राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे.