Lok Sabha Elections 2024: 'विकसित भारत' वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, कहा- तुरंत बंद कर दें
EC On Vikasit Bharat Massages: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसे में इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ईसी सख्त कदम उठा रहा है.
![Lok Sabha Elections 2024: 'विकसित भारत' वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, कहा- तुरंत बंद कर दें ECI has directed MeitY to immediately stop sending Viksit Bharat messages on WhatsApp Model Code of Conduct Lok Sabha Elections 2024: 'विकसित भारत' वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, कहा- तुरंत बंद कर दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/e80de8e3c95e76c2708f82f750a92ec91711008942569426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इलेक्शन कमीशन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से विकसित भारत नाम से भेजा जा रहा व्हाट्सएप मैसेज मोदी सरकार का चुनाव प्रचार कर रहा था. अब चुनाव आयोग ने इस मैसेज पर रोक लगा दी है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को निर्देश देते हुए कहा की अगर आचार संहिता लगने के बाद भी लोगों के पास विकसित भारत से जुड़े संदेश जा रहे हैं तो उन पर फ़ौरन रोक लगे. साथ ही चुनाव आयोग को इस बाबत की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी जाए.
इससे पहले, निर्वाचन आयोग को कई शिकायतें मिल रहीं थीं कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नागरिकों के फोन पर इस तरह के मैसेज अभी भी जा रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने क्या कहा?
आयोग से निर्देश मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि ये मैसेज आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले भेजे गए थे. हालांकि उनमें से कुछ मैसेजेज सिस्टम और नेतवर्क की समस्याओं के कारण लोगों को देरी से डिलीवर हुए. वहीं, आयोग ने मंत्रालय से इस मामले में तुरंत अनुपालन रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)