Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) को 'मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल' का दर्जा मिल गया है. पार्टी ने 22 जनवरी को इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. जन सेना पार्टी का चुनाव चिन्ह 'कांच का गिलास' है, जिसे चुनाव आयोग द्वारा आरक्षित किया गया है. 


भारत के चुनाव आयोग की ओर से जन सेना पार्टी को मंगलवार को एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें पार्टी को क्षेत्रीय राजनीतिक दल में मान्यता दिए जाने की जानकारी दी गई थी. 


जन सेना पार्टी की ओर किए गए पोस्ट में कहा, "जन सेना एक मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल के रूप में उभरी. चुनाव आयोग ने 'कांच का गिलास' चुनाव चिन्ह को जन सेना पार्टी के स्थायी चिन्ह के रूप में मान्यता देने के आदेश जारी किए हैं, जिसने पिछले चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल कर इतिहास रचा था. पवन कल्याण के एक दशक से अधिक समय के संघर्ष के बाद जन सेना पार्टी को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में स्वीकार किया गया है." 


2014 में पवन कल्याण ने बनाई थी जन सेना 


जन सेना पार्टी को पहली बार क्षेत्रीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता मिली है. अब तक ये केवल आंध्र प्रदेश में एक राजनीतिक दल के रूप में रजिस्टर्ड थी. पवन कल्याण ने जन सेना पार्टी की स्थापना मार्च 2014 में की थी. अब 10 साल बाद इसे राजनीतिक दल के रूप में मान्यता मिली है.  


पिछले चुनाव में JSP का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत  


बता दें कि जन सेना को हाल ही में हुए लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधान सभा के चुनाव में 100 फीसदी सफलता मिली थी. पवन कल्याण की पार्टी ने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और बीजेपी के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश की 21 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में जीत हासिल की थी.