EVM row: मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने रविवार (16 जून) को ईवीएम से छेड़छाड़ के तमाम दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने उस रिपोर्ट को नकार दिया, जिसमें दावा किया गया था कि नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर के रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन था, जिससे ईवीएम को अनलॉक किया जा सकता था. रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम एक स्टैंडअलोन सिस्टम है, जिसे अनलॉक करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होती.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने मिड-डे अखबार में छपी एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें शिवसेना उम्मीदवार रविन्द्र वायकर के एक रिश्तेदार के बारे में बताया गया था, जो 4 जून को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़े मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. जहां रविंद्र वायकर इस सीट से मात्र 48 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.
मिड डे अखबार के खिलाफ चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने कहा, "ईवीएम को अनलॉक करने के लिए मोबाइल पर कोई ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) नहीं है, क्योंकि यह प्रोग्राम करने योग्य नहीं है और इसमें वायरलेस संचार क्षमता नहीं है. सूर्यवंशी ने कहा कि जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज खबर ट्वीट की है. जिसमें उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है.
उसमें चुनाव आयोग ने अपनी प्रक्रिया फॉलो की है. यह एक अख़बार द्वारा फैलाई जा रही अफवाह है, जिसका इस्तेमाल कुछ नेता झूठी कहानी बनाने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मिड-डे अखबार को मानहानि और झूठी खबर फैलाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 505 के तहत नोटिस जारी किया गया है.
EVM बिल्कुल भी हैक हो नहीं सकता- वंदना सूर्यवंशी
रिटर्निंग अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम एक स्वतंत्र उपकरण है, जिसका सिस्टम के बाहर की इकाइयों के साथ कोई वायर्ड या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हेराफेरी की संभावना को खत्म करने के लिए बेहतर टेक्नॉलाजी की सुविधाए और मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपाय मौजूद हैं. सुरक्षा उपायों में उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में सब कुछ करना शामिल है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर के रिश्तेदार को मतगणना केंद्र में फोन का इस्तेमाल किया था, जिसमें मुंबई पुलिस ने वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इस दौरान वनराई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया था कि रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर के खिलाफ गोरेगांव में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के समय मतगणना केंद्र के अंदर कथित तौर पर फोन का इस्तेमाल करने पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया था.