Gujarat Assembly Polls: चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लिखा पत्र
Gujarat Assembly Polls: 1 अगस्त को भेजे गए ईसीआई के पत्र में कहा गया है कि चुनाव से सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को अपने वर्तमान राजस्व जिले में पदस्थापन की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
Gujarat Assembly Polls: भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को गुजरात सचिव और डीजीपी (DGP) को पत्र (letter) लिखा है. उन्होंने लिखा, "सीधे संबंधित अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के बारे में अनुपालन रिपोर्ट क्यों नहीं मिली है. राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls) का आयोजन होने वाले है." सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग (EC) ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को 1 अगस्त, 2022 को पत्र लिखकर सभी अधिकारियों की तबादला (Transfer) पोस्टिंग पत्र में निर्धारित शर्तों के तहत करने का निर्देश दिया था और 30 सितंबर तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी थी.
दरअसल, 19 अक्टूबर तक अनुपालन रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने की मांग करते हुए फिर से एक अनुस्मारक जारी किया गया था. 1 अगस्त को भेजे गए ईसीआई के पत्र में कहा गया है कि चुनाव से सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को अपने वर्तमान राजस्व जिले में पदस्थापन की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अगर वे अपने गृह जिले में तैनात हैं और पिछले तीन सालों में उस जिले में तीन साल पूरे कर चुके हैं. चार साल या 28 फरवरी, 2023 को या उससे पहले तीन साल पूरे कर रहे होंगे.
गुजरात में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls) होने हैं. गुजरात (Gujarat) विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को समाप्त होगा और चुनाव प्राधिकरण किसी भी सदन के पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति के 6 महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है. इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य चुनाव अधिकारी, गुजरात पी भारती के साथ 17 और 18 सितंबर को जिला चुनाव अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्त के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी.
यह भी पढ़ेंः