नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज लोगों को ईवीएम हैक करने की ‘‘खुली चुनौती’’ दी. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ की आशंका को लेकर विपक्ष की आशंकाओं और फिर से बैलेट पेपर के जरिये चुनाव कराने की उनकी मांग के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है.


एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मई के पहले हफ्ते से विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकविद् एक हफ्ते या 10 दिन के लिये आकर मशीनों को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह चुनौती एक हफ्ते या 10 दिन के लिये रहेगी और इसमें विभिन्न स्तर होंगे.


आयोग ने 2009 में भी ऐसी ही चुनौती पेश की थी और दावा किया कि कोई भी ईवीएम को हैक नहीं कर सका था.