2023 में दिखेंगे ग्रहण के चार नजारे, इस तारीख से होगी शुरुआत
Eclipse in 2023: इस साल होने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को लेकर एस्ट्रोनॉमी एक्सपर्ट ने चौंकाने वाला दावा किया. इस बार 20 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. उसके बाद 2 चंद्र ग्रहण होंगे.
Solar eclipse and Lunar eclipse in 2023: नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल होने वाले सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) और चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) को लेकर एस्ट्रोनॉमी एक्सपर्ट ने चौंकाने वाला दावा किया है. उज्जैन स्थित शासकीय जीवाजी वेधशाला के एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार 20 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. उसके बाद एक सूर्य ग्रहण और फिर 2 चंद्र ग्रहण होंगे.
इस साल 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्रग्रहण
जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के बारे में बुधवार, 4 जनवरी को जानकारी दी. डॉ. राजेंद्र गुप्त ने बताया कि इस साल ग्रहणों का सिलसिला 20 अप्रैल को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि नव वर्ष का यह पहला ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
डॉ. राजेंद्र गुप्त ने बताया,''इस साल सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल दुनिया भर के खगोल प्रेमियों को एक पूर्ण सूर्यग्रहण समेत ग्रहण के चार रोमांचक दृश्य दिखाएगी. हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाएं निहारी जा सकेंगी.’’
भारत में देखा जा सकेगा उपच्छाया चंद्रग्रहण
डॉ. राजेंद्र गुप्त ने आगे बताया कि 5 और 6 मई की दरम्यानी रात लगने वाला उपच्छाया चंद्रग्रहण भारत में देखा जा सकेगा. गौरतलब है कि उपच्छाया चंद्रग्रहण उस समय लगता है, जब पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा चंद्रमा 'पेनुम्ब्रा' (धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है. तब चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आंशिक तौर पर कटी प्रतीत होती है और ग्रहण को चंद्रमा पर पड़ने वाली धुंधली परछाई के रूप में देखा जा सकता है. उपच्छाया चंद्रग्रहण के वक्त पृथ्वीवासियों को पूर्णिमा का चंद्रमा पूरा तो दिखाई देता है, लेकिन उसकी चमक कहीं खोई-खोई नजर आती है.
देश में नहीं दिखेगा साल का इकलौता वलयाकार सूर्यग्रहण
डॉ. राजेंद्र गुप्त ने बताया कि साल के इकलौते वलयाकार सूर्यग्रहण के नजारे से भारत के खगोलप्रेमी वंचित रहेंगे क्योंकि यह घटना भारतीय मानक समय के मुताबिक 14 और 15 अक्टूबर की दरम्यानी रात में होगी. डॉ. राजेंद्र गुप्त ने आगे कहा कि 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात लगने वाला आंशिक चंद्रग्रहण देश में देखा जा सकेगा. गुप्त ने कहा कि इस खगोलीय घटना के वक्त चंद्रमा का 12.6% हिस्सा ढंका नजर आएगा.
2022 में भी कुल 4 ग्रहण थे
गौरतलब है कि 2022 का साल 2 पूर्ण चंद्रग्रहणों और 2 आंशिक सूर्यग्रहणों का गवाह बना था. इस साल भी कुल 4 ग्रहण होंगे, लेकिन उनमें से एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.
यह भी पढ़ें: 2022 में दिवाली पर रहा सूर्य ग्रहण का साया, गोवर्धन पूजा की डेट थी बढ़ी, यहां जानें सब कुछ