नई दिल्ली: आर्थिक मंदी से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज एक अजीबोगरीब बयान दिया. मुंबई में बोलते हुए उन्होंने फिल्मों की कमाई का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चूंकि वे अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर थे इसलिए मूवी से लगाव है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर को तीन मूवीज रिलीज हुईं. उन्होंने जाने माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का जिक्र करते हुए कहा कि तीन फिल्मों ने एक दिन में 120 करोड़ रुपये की कमाई की है. उन्होंने वॉर, जोकर और सायरा फिल्म का नाम लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''अब देश में इकोनॉमी थोड़ी साउंड है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपया रिटर्न आता है.''
करतारपुर कॉरीडोर: आठ नवंबर को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हरसिमरत कौर ने दी जानकारी
इसके साथ ही उन्होंने रोजगार को लेकर एनएसएसओ की रिपोर्ट को गलत बता दिया. उन्होंने कहा, ''मैं उस रिपोर्ट को गलत कहता हूं. मैंने जो इतने आंकड़ें रखे हैं एनएसएसओ ने उसे उसमें रखा है? मैंने आपको दस नंबर बताए हैं...सब प्रमाणिक नंबर हैं. एक नहीं है उनके रिपोर्ट में. क्यों नहीं है...इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में, आईटी क्षेत्र में, मुद्रा लोन में, कॉमन सर्विस सेंटर्स में...हमने कभी नहीं कहा था कि सब को सरकारी नौकरी देंगे...वो भी नहीं कहते हैं...इसलिए कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से उसे मिसलीड करने की कोशिश की थी.’’
यह भी देखें