अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी खबर, सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 फीसदी तक गिरी
सियाम ने कहा है कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 फीसदी गिरकर 58 हजार 419 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 95 हजार 870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी.
नई दिल्ली: आर्थिक मंदी के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर बुरी खबर आई है. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 फीसदी गिरकर 2 लाख 23 हजार 317 इकाइयों पर आ गई है. पिछले साल इसी महीने 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. यह लगातार 11वां महीना है, जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है.
मोटरसाइकिलों की बिक्री 23.29 फीसदी कम हुई
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, चालू माह के दौरान कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1 लाख 97 हजार 124 इकाइयों की तुलना में 33.40 फीसदी गिरकर 1 लाख 31 हजार 281 इकाइयों पर आ गई है. इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13 लाख 60 हजार 415 इकाइयों की तुलना में 23.29 फीसदी कम होकर 10 लाख 43 हजार 624 इकाइयों पर आ गई है.
सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 फीसदी गिरकर 16 लाख 56 हजार 774 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 21 लाख 26 हजार 445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी.
व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 39.06 फीसदी की गिरावट
सियाम ने कहा है कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 फीसदी गिरकर 58 हजार 419 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 95 हजार 870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी.
यह भी पढ़ें-
समय, सुरक्षा और महाबलीपुरम की सैर, जानें- मोदी-जिनपिंग मुलाकात की 10 बड़ी बातें
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई पर चिल्लाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज फैंस, ट्विटर पर भड़के
JP B'day:आंदोलन के नायक जयप्रकाश, जिनकी मौलाना आजाद के एक भाषण से जननायक बनने की नींव पड़ी