(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Economic Survey 2021 LIVE Streaming: राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत, आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा, जानिए कहां-कहां देखें
Economic Survey 2021 LIVE Streaming: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वहीं विपक्ष ने बजट सत्र में सरकार को घेरने के मंसूबे साफ कर दिए हैं. 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाहिष्कार का एलान किया है.
नई दिल्ली: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पबेश करेंगी. कोरोना काल के मद्देनजर इस बार के बजट को लेकर पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री के बहीखाते पर टिकीं हैं. आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण भी संसद में पेश करेंगी.
हालांकि किसानों के मुद्दों को लेकर 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का एलान किया है. जिसमें कांग्रेस समेत एनसीपी, टीएमसी, शिवसेना, एसपी, शिरोमणि अकाली दल, बीएसपी और आम आदमी पार्टी शामिल है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा करके विपक्षी दलों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं. विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन एवं उससे जुड़े घटनाक्रम पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. विपक्ष ने इरादों से साफ है कि संसद का बजट सत्र हंगामेदार होने की आसार हैं.
कहां कहां देख सकते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण की कवरेज टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण की लाइव कवरेज देख सकते हैं.
इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ के चैनल पर राष्ट्रपति का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
- लाइव टीवी: https://www.abplive.com/live-
tv - हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com/
- अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com/
- हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.
com/channel/ UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w - अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/
abpnewstv
- हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
- अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
- ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
- इंस्टाग्राम : instagram.com/abpnewstv
- शेयरचैट: sharechat.com/abpnews