Economic Survey 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक समीक्षा पेश की, जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार के बजट से पहले अर्थव्यवस्था की स्थिति का ब्योरा दिया गया है. आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.


समीक्षा में कहा गया है कि कर राजस्व में वृद्धि, अनुकूल राजकोषीय नीति से और वित्तीय समर्थन की गुंजाइश बढ़ी है. बजट से एक दिन पहले पेश की गयी समीक्षा में यह भी कहा गया है कि सकल कर राजस्व अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान 50 प्रतिशत बढ़ा है. जबकि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई, 2021 से लगातार एक लाख करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है.


अब इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.





राहुल गांधी ने #EconomicSurvey2022 के साथ ट्वीट कर कहा, ''देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है. नज़रिए का अंतर है- उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है.''


ABP News C Voter Survey on Budget: किस क्षेत्र में मिलेंगी ज्यादा नौकरियां? जानें लोगों ने क्या जवाब दिया