(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Economic Survey 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, लोकसभा में हुआ हंगामा
Economic Survey 2024 LIVE: मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इकॉनोमिक सर्वे से बजट का अनुमान लगाया जा सकता है.
LIVE
Background
Economic Survey 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. उससे पहले आज सोमवार (22 जुलाई) को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 02.30 बजे एनएमसी में होगी.
संसदीय कार्य मंत्रालय के किरेन रिजिजू ने कहा, "भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को संसद के सदनों के पटल पर रखा जाएगा. 2024 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट भी 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा. इस सत्र के दौरान विधायी कार्य के 6 और वित्तीय कार्य के 3 मदों की पहचान की गई है."
आगामी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार की मई में तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद पहली बड़ी नीतिगत घोषणा होगी. बजट में देश में बेरोजगारी और अन्य मौजूदा समस्याओं से निपटने के लिए कई उपाय किए जाने की संभावना है.
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग की ओर से तैयार और मुख्य आर्थिक सलाहकार की देखरेख में तैयार किया गया आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज, 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के लिए अर्थव्यवस्था की स्थिति और विभिन्न संकेतकों तथा चालू वर्ष के लिए कुछ दृष्टिकोण प्रदान करेगा. अर्थव्यवस्था सर्वेक्षण दस्तावेज मंगलवार को पेश किए जाने वाले 2024-25 के बजट के स्वरूप और स्वरूप के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकता है.
आम तौर पर, क्षेत्रीय अध्यायों के साथ-साथ सर्वेक्षण दस्तावेज में नए जरूरत-आधारित अध्याय भी जोड़े जाते हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत होती है. सभी की नजरें वित्त मंत्री की ओर से की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं और समग्र अर्थव्यवस्था के बारे में सरकार के दूरगामी मार्गदर्शन पर होंगी.
ये बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. सीतारमण का आगामी बजट भाषण उनका सातवां होगा. सीतारमण ने मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी लोगों ने पांच बजट पेश किए हैं.
Economic Survey 2024 LIVE: सरकार ने संसद में रखा आर्थिक सर्वे
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भोजनावकाश के बाद बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ की अनुमति से आर्थिक समीक्षा 2023-24 की प्रति सभा के पटल पर रखी.
Economic Survey 2024 LIVE: आर्थिक समीक्षा क्या है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला की अनुमति से आर्थिक समीक्षा की प्रति सदन के पटल पर रखी. आर्थिक समीक्षा (सर्वे) सरकार का केंद्रीय बजट से पहले प्रस्तुत किया जाने वाला वार्षिक दस्तावेज है जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की निष्पक्ष समीक्षा होती है.
Economic Survey 2024 LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
Economic Survey 2024 LIVE: BJP ने आपातकाल का जिक्र पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने की मांग लोकसभा में उठाई
राज्यसभा में बीजेपी के सदस्य नरेश बंसल ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की बहाली के लिए हुए प्रयासों की तुलना स्वतंत्रता संग्राम में हुए संघर्ष से करते हुए इस कालखंड के इतिहास को स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने की मांग उठाई.
Economic Survey 2024 LIVE: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.