Economic Survey 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, लोकसभा में हुआ हंगामा

Economic Survey 2024 LIVE: मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इकॉनोमिक सर्वे से बजट का अनुमान लगाया जा सकता है.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Jul 2024 02:24 PM
Economic Survey 2024 LIVE: सरकार ने संसद में रखा आर्थिक सर्वे

राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भोजनावकाश के बाद बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ की अनुमति से आर्थिक समीक्षा 2023-24 की प्रति सभा के पटल पर रखी. 

Economic Survey 2024 LIVE: आर्थिक समीक्षा क्या है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला की अनुमति से आर्थिक समीक्षा की प्रति सदन के पटल पर रखी. आर्थिक समीक्षा (सर्वे) सरकार का केंद्रीय बजट से पहले प्रस्तुत किया जाने वाला वार्षिक दस्तावेज है जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की निष्पक्ष समीक्षा होती है. 

Economic Survey 2024 LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. 

Economic Survey 2024 LIVE: BJP ने आपातकाल का जिक्र पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने की मांग लोकसभा में उठाई

राज्यसभा में बीजेपी के सदस्य नरेश बंसल ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की बहाली के लिए हुए प्रयासों की तुलना स्वतंत्रता संग्राम में हुए संघर्ष से करते हुए इस कालखंड के इतिहास को स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने की मांग उठाई.

Economic Survey 2024 LIVE: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Economic Survey 2024 LIVE: 'कांवड़ यात्रा से जुड़ा आदेश विभाजनकारी, वापस लिया जाए', कांग्रेस

कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले भोजनालयों के मालिकों के नाम प्रदर्शित करने से जुड़े आदेश का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि देश में सौहार्द एवं एकता कायम रखने के लिए इस ‘‘विभाजनकारी आदेश’’ को वापस लिया जाना चाहिए. 

Economic Survey 2024 LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Economic Survey 2024 LIVE: आर्थिक समीक्षा की बड़ी बातें

आर्थिक समीक्षा की बड़ी बातें-  
1. भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद


2. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है


3. समीक्षा में कहा गया , ‘‘पिछले तीन साल में अच्छी वृद्धि के बाद निजी पूंजी सृजन थोड़ा अधिक सतर्क हो सकता है, क्योंकि अतिरिक्त क्षमता वाले देशों से सस्ते आयात की आशंका है.’’

Economic Survey 2024 LIVE: 'भारत की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी', आर्थिक समीक्षा

संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2023-24 में यह अनुमान लगाया गया है कि वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है.  


 

Economic Survey 2024 LIVE: आर्थिक सर्वे की बड़ी बातें

आर्थिक सर्वे की बड़ी बातें- 


1. भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान 


2. अनिश्चित वैश्विक आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद घरेलू वृद्धि चालकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया


3. भू-राजनीतिक तनाव बढ़ना तथा उसका प्रभाव आरबीआई की मौद्रिक नीति के रुख को प्रभावित कर सकता है

Economic Survey 2024 LIVE: भारत की जीडीपी 6.5- 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया

सर्वे में वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी 6.5- 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.

Economic Survey 2024 LIVE: 'सरकार ने समाज को बांटने का काम किया', कांग्रेस

उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों को उनके मालिकों और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में दिए गए निर्देश को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा. लोकसभा में कांग्रेस के सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि सरकार ने समाज को बांटने का काम किया है.

Economic Survey 2024 LIVE: सरकार ने समाज को बांटने का काम किया'

उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों को उनके मालिकों और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में दिए गए निर्देश को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा. लोकसभा में कांग्रेस के सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि सरकार ने समाज को बांटने का काम किया है.

Economic Survey 2024 LIVE: 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई कदम उठाए', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई कदम उठाए हैं और इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं. 

Economic Survey 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. इस बीच संसद में नीट मामले को लेकर हंगामा हो रहा है. 





Economic Survey 2024 LIVE: 'भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है', राहुल गांधी बोले

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उनका मानना ​​है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है."

Economic Survey 2024 LIVE: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दुकानों में नेमप्लेट लगाने पर चर्चा कराने के नोटिस को किया खारिज

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों को उनके मालिकों और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में दिए गए निर्देश को लेकर चर्चा की मांग वाले नोटिस खारिज कर दिए.

Economic Survey 2024 LIVE: 'पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला', धर्मेंद्र प्रधान

विपक्षी सांसदों द्वारा लोकसभा में NEET परीक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है. यह (NEET) मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं."

Economic Survey 2024 LIVE: राहुल गांधी के सवाल शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि 2010 में रिमोट से सरकार चलाने वाले जब शिक्षा सुधार को लेकर बिल लाए थे, लेकिन कानून नहीं बना पाए. 

Economic Survey 2024 LIVE: NEET-UG के मामले को लेकर संसद में हुआ हंगामा

संसद में विवादों से घिरी नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित मामले पर हंगामा हो रहा है.

Economic Survey 2024 LIVE: 'किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं',राहुल गांधी के सवाल पर धर्मेन्द्र प्रधान बोले

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं', राहुल गांधी

संसद में राहुल गांधी ने कहा कि देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है. शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई. मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?

Economic Survey 2024 LIVE: शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?

संसद में राहुल गांधी ने कहा कि देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है. शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई. मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?

Economic Survey 2024 LIVE: शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?

संसद में राहुल गांधी ने कहा कि देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है. शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई. मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?

Economic Survey 2024 LIVE: 'सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया', अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीट के मामले को लेकर कहा कि सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बना दिया है. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'पेपर लीक के सबूत नहीं मिले', शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संसद में कहा कि पिछले सात साल में पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ घटनाएं हुई है. सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है.

Economic Survey 2024 LIVE: संसद सत्र हुआ शुरू

संसद सत्र शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. 

Economic Survey 2024 LIVE: संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दलों की ‘नकारात्मक राजनीति’ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के समय का उपयोग अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'देश की नजर संसद सत्र पर है', पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए."

Economic Survey 2024 LIVE: 'प्रधानमंत्री का 2.5 घंटे तक विपक्ष ने गला घोंटने का प्रयास किया', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का 2.5 घंटे तक गला घोंटने का प्रयास किया गया है. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'दल के लिए नहीं, देश के लिए लड़िए', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दल के लिए नहीं, देश के लिए लड़िए. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'सांसदों का कर्तव्य देश के लिए लोगों के लिए है', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले कहा कि मैं देश के सभी सांसदों से कहना चाहता हूं कि हम जनवरी बाद हम लोगों के पास जितना साम्थर्य था दिखा दिया. देश के लोगों ने अपना निर्णय दे दिया. अब चुने हुए सांसदों का कर्तव्य देश के लिए लोगों के लिए है. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'इस सत्र पर देश की नजर', पीएम मोदी

संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ये देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए ये मजबूत नींव रखने वाला है. व्यक्तिगत रूप से मुझे और मेरे साथियों के लिए गर्व का विषय का है कि 60 साल के बाद तीसरी बार लगातार कोई सत्ता में आया और तीसरी बार का पहला बजट पेश करने का सौभाग्य प्राप्त हो. इस सत्र पर देश की नजर है. 

Economic Survey 2024 LIVE: कुछ देर में होगा संसद सत्र शुरू

संसद का सत्र सोमवार (22 जुलाई, 2024) की सुबह 11 बजे से शुरू हो रहा है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 1 बजे और राज्यसभा में 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करने वाली हैं. 

Economic Survey 2024 LIVE: लोकसभा और राज्यसभा में वित्त मंत्री करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 1 बजे और राज्यसभा में 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. 

Economic Survey 2024 LIVE: थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. 

Economic Survey 2024 LIVE: 'सरकार चर्चा के लिए तैयार', केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी और उसमें विपक्ष के सारे मुद्दे हमने नोट किए हैं. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है, उसमें सभी मिलकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा..."

Economic Survey 2024 LIVE: NEET-UG के मामले पर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, जिसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के अभूतपूर्व मामलों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गई.

Economic Survey 2024 LIVE: बजट में कांग्रेस ने रखी तीन मांगें

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, बजट में किसान कल्याण के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं की आवश्यकता है.  


1. MSP को कानूनी दर्जा 
2. ⁠स्वामीनाथन फार्मूला के आधार पर MSP तय
3. ⁠किसानों के लिए कर्ज माफी

Economic Survey 2024 LIVE: सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

Economic Survey 2024 LIVE: NEET पेपर लीक पर चर्चा की उठी मांग

लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने यूपीएससी विवाद और मणिकम टैगोर ने पेपर लीक के मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है

Economic Survey 2024 LIVE: संसद में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. संसद का ये सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. इसके संकेत विपक्ष ने रविवार को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में ही दे दिया. विपक्ष ने सत्र में NEET पेपर लीक, यूपी सरकार का कांवड़ रूट को लेकर फैसले, बिहार-आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की मांग की है. 

Economic Survey 2024 LIVE: वित्त मंत्री बनाएंगी नया रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं. इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है.

Economic Survey 2024 LIVE: संसद में आज शत्रुघ्न सिन्हा लेंगे शपथ

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज संसद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. 

बैकग्राउंड

Economic Survey 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. उससे पहले आज सोमवार (22 जुलाई) को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 02.30 बजे एनएमसी में होगी.


संसदीय कार्य मंत्रालय के किरेन रिजिजू ने कहा, "भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को संसद के सदनों के पटल पर रखा जाएगा. 2024 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट भी 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा. इस सत्र के दौरान विधायी कार्य के 6 और वित्तीय कार्य के 3 मदों की पहचान की गई है."


आगामी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार की मई में तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद पहली बड़ी नीतिगत घोषणा होगी. बजट में देश में बेरोजगारी और अन्य मौजूदा समस्याओं से निपटने के लिए कई उपाय किए जाने की संभावना है.


वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग की ओर से तैयार और मुख्य आर्थिक सलाहकार की देखरेख में तैयार किया गया आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज, 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के लिए अर्थव्यवस्था की स्थिति और विभिन्न संकेतकों तथा चालू वर्ष के लिए कुछ दृष्टिकोण प्रदान करेगा. अर्थव्यवस्था सर्वेक्षण दस्तावेज मंगलवार को पेश किए जाने वाले 2024-25 के बजट के स्वरूप और स्वरूप के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकता है.


आम तौर पर, क्षेत्रीय अध्यायों के साथ-साथ सर्वेक्षण दस्तावेज में नए जरूरत-आधारित अध्याय भी जोड़े जाते हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत होती है. सभी की नजरें वित्त मंत्री की ओर से की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं और समग्र अर्थव्यवस्था के बारे में सरकार के दूरगामी मार्गदर्शन पर होंगी. 


ये बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. सीतारमण का आगामी बजट भाषण उनका सातवां होगा. सीतारमण ने मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी लोगों ने पांच बजट पेश किए हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.