महाराष्ट्र में किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार पुणे को छोटे और मध्यम उद्योग के लिए सबसे पसंदीदा जगह के रूप में चुना गया है. वहीं राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार कोरोना काल की वजह से औद्योगिक क्षेत्र में आई आर्थिक मंदी के बावजूद पुणे उद्योग के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के सर्वे में पता चला है कि पुणे ने सबसे बड़े निवेश को आकर्षित किया है. हालांकि कोंकण क्षेत्र में उद्योगों की संख्या ज्यादा देखने को मिली है.


रोजगार के लिए पुणे बना पहली पसंद:


रोजगार के लिहाज से MSME इकाइयों के लिए बने 17.67 लाख उद्योग में से 4.04 लाख पुणे में हैं. वहीं पुणे में 23.59 नौकरियां हैं. इसी तरह MSME की इकाइयों में 2,38,543 करोड़ रुपये के कुल निवेश में से पुणे ने 69,866 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. विशेष आर्थिक क्षेत्र में निवेश के मामले में पुणे फिर से राज्य में पहले स्थान पर है.


पुणे में है परिवहन सुविधा:


पुणे निवेश के लिए पसंदीदा जगह के रूप में काफी समय से चुना जा रहा है, वहीं ओईएमएस और एमएसएमई ने अपनी खुद की एक छोटी सी चेन बना रखी है जो अपने वैंडर्स और सप्लायर से काम कराते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग और आईटीआई कॉलेज बने होने के चलते ट्रेंड लोगों की कोई कमी नहीं रहती है. जबकि यहां पर कोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है फिर भी यहां से सामान ले जाने और लोगों के आने जाने के लिए अच्छी सड़क बनी हुई है जिससे कोई परेशानी नहीं होती है साथ ही रेलवे स्टेशन से सब जगह की ट्रेन भी मिल जाती हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Kerala Election 2021: बीजेपी को लगा झटका, जिसे 'जबरदस्ती' बनाया पार्टी उम्मीदवार उन्होंने ठुकरा दिया ऑफर


बंगाल चुनाव: स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी ने उम्मीदवारी पर उठाए थे सवाल