ED Action In WBSSC Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. ED ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत चार्जशीट दाखिल की है.


दरअसल, ED की जांच CBI की ओर से दर्ज दो FIR के आधार पर शुरू हुई थी. आरोप है कि WBSSC के अधिकारियों ने 3432 उम्मीदवारों (1125 ग्रुप 'C' और 2307 ग्रुप 'D') को अवैध तरीके से नौकरी दी थी. इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य और मेधावी उम्मीदवारों को दरकिनार कर अयोग्य और कम रैंक वाले अभ्यर्थियों को चयनित किया गया. यह भर्ती घोटाला भ्रष्टाचार और धनशोधन का एक बड़ा मामला माना जा रहा है.


अब तक क्या कार्रवाई हुई?
ईडी ने 163.66 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की. 163.20 करोड़ की संपत्ति (भूमि, होटल, फ्लैट) प्रसन्ना कुमार रॉय और उनके परिवार के नाम पर पाई गई. 46.13 लाख रुपये की संपत्ति चंदन मोंडल के नाम पर थी.


मामले में गिरफ्तारी
28 नवंबर 2024 को ईडी ने मिडलमैन प्रसन्ना कुमार रॉय को गिरफ्तार किया. 26 नवंबर 2024 को मुख्य एजेंट चंदन मोंडल को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में ईडी ने प्रसन्ना कुमार रॉय, उनके परिवार के सदस्यों और उनकी कंपनी मेसर्स दुर्गा डीलकॉम प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पीएओ के जरिए 163.20 करोड़ रुपये (भूमि पार्सल, होटल और फ्लैट) की अचल संपत्तियां भी अनंतिम रूप से कुर्क की थीं.


आगे क्या होगा?
ED की चार्जशीट पर अब विशेष अदालत में सुनवाई होगी. घोटाले में शामिल अन्य दोषियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. ED और CBI इस मामले में गहराई से जांच कर रही हैं, जिससे भर्ती घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पर्दाफाश हो सके.



यह भी पढ़ें- मंत्रोच्चार के बीच परिवार संग गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, संतों का लिया आशीर्वाद; देखें तस्वीरें