ED Seized PFI's Bank Account: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) और उसके सहयोगी संगठन रेहाब इंडिया फाउंडेशन (Rehab India Foundation) के कुल 33 बैंक खातों को जब्त कर लिया है. इनमें 68 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा बताई जाती है. ईडी का आरोप है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया आपराधिक साजिश के तहत खाड़ी देशों से गुप्त रूप से धन एकत्र कर रहा था. पीएफआई पर आरोप है कि इस धन का इस्तेमाल गलत कामों में किया जा रहा था.
प्रवर्तन निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने 6 मई 2022 को लखनऊ स्थित ईडी की विशेष अदालत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इसके बाद ईडी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 23 बैंक खातों और उसके सहयोगी संगठन रेहान इंडिया फाउंडेशन के 10 बैंक खातों को जब्त कर लिया. इन खातों में कुल 68 लाख 62 हजार 81 रूपये की रकम बताई गई है. ध्यान रहे कि प्रवर्तन निदेशालय हिंसा के कुछ मामलों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा कथित तौर पर प्रयोग की गई रकम की जांच कर रहा है.
ईडी अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है की पीएफआई आपराधिक साजिश के तहत खाड़ी देशों में अपने सुव्यवस्थित नेटवर्क के जरिए गुप्त तरीके से धन एकत्र कर रहा है. इस तरह से लाई गई रकम को वह अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत अपराध की आय को वैध बनाने में भी लगा हुआ है.
पीएफआई पर क्या हैं आरोप ?
आरोप है कि नकदी के रूप में जताई गई अपराध की आय को अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराया जाता है यह बैंक खाते पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों से सहानुभूति रखने वाले सदस्यों के बताए गए हैं इसके बाद इन खातों के जरिए पीएफआई के खातों में दान दिखाया जाता है. आरोप है कि इस तरह से आए पैसों का प्रयोग अनेक हिंसक घटनाओं में भी किया गया जिसकी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जांच लंबित है.
पीएएफआई पर किन राज्यों में चतल रही है जांच ?
ईडी (ED) को जांच के दौरान यह भी पता चला कि पीएफआई (PFI) और उसकी सहयोगी संगठनों के खातों में कई सालों के दौरान धीरे-धीरे ₹30 करोड़ जमा कराए गए. उसके सहयोगी संगठन के खाते में भी लगभग 58 करोड़ रुपए जमा कराए गए. आरोप है कि यह सारा पैसा एक सुनियोजित षड्यंत्र के जरिए विभिन्न चैनलों के माध्यम से धीरे-धीरे पीएफआई और उसके सहयोगी संगठन के खाते में आया इसमें विदेशों से विभिन्न चैनलों के माध्यम से भारत आया पैसा भी शामिल है. ध्यान रहे कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर अनेक हिंसात्मक घटनाओं में फंड खर्च कर दंगा भड़काने का आरोप है देश के अनेक राज्यों में इस बाबत जांच भी चल रही हैं.
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के 739 नए केस, सिर्फ 29 लोगों में मिले संक्रमण के लक्षण