शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने खुद पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है. मंगलवार को ईडी ने संजय राउत और उनके परिजनों से जुड़े अलीबाग के आठ भूखंड और मुंबई में दादर के एक फ्लैट को कुर्क किया है.


इस कार्रवाई के बाद से संजय राउत लगातार केंद्र पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं तो पिछले 4 महीने से कह रहा था कि मुझे निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. ताकि महाराष्ट्र की सरकार को घेरा जा सके. लेकिन मैं उनके सामने झुकने वाला नहीं हूं." उन्होंने कहा, "प्रवीन राउत मेरे भाई हैं और उनको सिर्फ इस वजह से कटघरे में खड़ा किया जा रहा है क्योंकि वह मेरे भाई हैं. उनके जरिए मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है."


संजय राउत ने कहा, " सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दिल्ली, तमिलनाडु, हर जगह ईडी का इस्तेमाल कर विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है, जो उनका डर दिखा रहा है. पर हम उनसे डरने वाले नहीं हैं."


ईडी के अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भूखंड और फ्लैट की खरीद-बिक्री पर रोक के लिए अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया है. यह कुर्की मुंबई में एक 'चॉल' के पुनर्विकास से संबंधित 1 हज़ार 34 करोड़ रुपये के कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच से संबंधित है.


ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के व्यवसायी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था और बाद में आरोपपत्र भी दाखिल किया था. एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों को लोकर पूछताछ की थी.


ED की कार्रवाई पर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा - सरकार गिराने के लिए मिली थी एजेंसी की धमकी


गलत जानकारी फैलाने वालों पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी समेत 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक