Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर ईडी शिकंजा कस रहा है. अब ईडी ने रांची में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया है. ईडी के अधिकारियों की घंटों पूछताछ के बाद मिश्रा की गिरफ्तारी हुई. ईडी ने बीती 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों से जुड़े कुल 19 ठिकानों पर तलाशी ली थी. 


ईडी ने साहेबगंज, बरहेट, राजमहल और मिर्जा चौकी में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों से जुड़े 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी. रेड के दौरान ईडी ने 19 करोड़ रुपये बरामद किए थे. ईडी ने तब उन्हें जांच में शामिल होने के लिए दो बार तलब किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का कारण बताते हुए वे दोनों ही बार नहीं आए. वह मंगलवार को अपने तीसरे समन पर जांच में शामिल हुए.  


पंकज मिश्रा समेत कई लोगों के खाते किए थे सील


इस मामले में ED ने पंकज मिश्रा समेत कई अन्य आरोपियों के खाते सील किये थे जिनमें 36 करोड़ रुपये जमा थे. ईडी ने कहा था कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत धन जब्त किया गया था. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों में शामिल हैं. इस मामले में ईडी पहले ही सीएम की करीबी आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए की गिरफ्तारी हो चुकी है. 


मई में मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में की थी छापेमारी


गौरतलब है कि मई में ईडी (ED) ने मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों पर तलाशी ली थी जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 20 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई थी. जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी उनमें आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के परिसर शामिल थे. ईडी का दावा है कि एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि बरामद नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त किया गया है. इस मामले में ईडी (ED) ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनके सीएम सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में जेल में हैं और इन मामलों में जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- 


Jharkhand Illegal Mining Case: ED ने जब्त की बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये की नकदी, जानें बड़ी बात


Sanjay Pandey Arrested: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने किया गिरफ्तार