West Bengal: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को ईडी ने किया गिरफ्तार
West Bengal News: अनुब्रत मंडल को पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने पशु तस्करी के मामले में सुकन्या मंडल को कई बार समन भेजा था.
ED Arrested Sukanya Mondal: ईडी ने बुधवार (26 अप्रैल) को टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) की बेटी सुकन्या मंडल को गिरफ्तार किया है. अनुब्रत मंडल को पहले सीबीआई (CBI) और फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने पशु तस्करी (Cattle Smuggling Case) के मामले में पहले सुकन्या मंडल से पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले ईडी ने इस मामले के संबंध में सुकन्या मंडल को बेहिसाब संपत्ति और उनसे जुड़े बैंक खातों को लेकर तलब किया था. सुकन्या मंडल राज्य सरकार की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालय में पेशे से शिक्षक हैं. उनके पिता अनुब्रत मंडल को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किए जाने के आठ महीने बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
कई बार भेजा गया समन
इससे पहले भी उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं. उन्हें पहली बार 15 मार्च को नई दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन हर बार उन्होंने ईडी को स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित होने में असमर्थता के बारे में बताया.
अनुब्रत मंडल को पिछले साल किया था गिरफ्तार
टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी अनुब्रत मंडल को इससे पहले सीबीआई ने बीते साल अगस्त में इसी केस से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने 17 नवंबर, 2022 को पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था.
ईडी ने अनुब्रत मंडल के सीए मनीष कोठारी को भी पशु तस्करी मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. पशु तस्करी मामले में सरगना इनामुल हक और अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन भी जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें-