Amanatullah Khan ED Raid Latest News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने सोमवार (2 सितंबर) को अरेस्ट कर लिया. ईडी का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है.
हालांकि ईडी की गिरफ्तारी के दौरान अमानतुल्लाह खान ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इस दौरान उनके घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी. इस गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने भी ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि ईडी ने आप के किसी नेता को अरेस्ट किया है. आइए जानते हैं अब तक ईडी आप के कितने नेताओं को जेल में डाल चुकी है.
1. अरविंद केजरीवाल
ईडी ने आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में शराब कई नई पॉलिसी शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई थी. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी को फायदा पहुंचाने के बदले आप को काफी फंड मिला था.
2. संजय सिंह
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने अक्टूबर, 2023 में दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने गिरफ्तारी से पहले संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी और उनसे लंबी पूछताछ की थी. हालांकि अब संजय सिंह जमानत पर बाहर हैं.
3. मनीष सिसोदिया
शराब घोटाले में ईडी ने सबसे पहली गिरफ्तारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ही की थी. उन्हें 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया था. ईडी का आरोप था कि मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और यह सब शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था. पिछले महीने ही अदालत ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी है.
4. सत्येंद्र जैन
ईडी ने आप नेता सत्येंद्र जैन को मई 2022 में कथित हवाला लेनदेन के आरोप में गिरफ्तार किया था. ED ने एक्साइज पॉलिसी केस में भी जैन से पूछताछ की थी. सत्येंद्र जैन अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.
इन नेताओं को पुलिस कर चुकी है अरेस्ट
ईडी के अलावा आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें कुछ नेता तब गिरफ्तार हुए थे जब वह मंत्री पद पर थे. हालांकि बाद में पार्टी ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था. जिन नेताओं की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस कर चुकी है उनमें सोमनाथ भारती, संदीप कुमार, नरेश यादव, प्रकाश जारवाल, अखिलेशपति त्रिपाठी, मनोज कुमार और जितेंद्र सिंह तोमर जैसे नाम शामिल हैं.