(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई के बड़े बिल्डरों में से एक ओमकार ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर को ईडी ने किया गिरफ्तार
ओमकार ग्रुप के चेयरमैन कमल गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर को प्रवर्तन निदेशालय ने 22,000 करोड़ रुपये के स्लम रिहैबिलिटेशन (SRA) धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने 22,000 करोड़ रुपये के स्लम रिहैबिलिटेशन (SRA) धोखाधड़ी मामले में ओमकार ग्रुप के चेयरमैन कमल गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबू लाल वर्मा को गिरफ्तार किया है. ओमकार ग्रुप पर स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के लिए यस बैंक से 450 करोड़ रुपये के निवेश सहित कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेने का आरोप है.
ईडी ने ओमकार ग्रुप से संबंधित 10 परिसरों में छापेमारी की
हालांकि, कंपनी ने 22,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के आंकड़े का खंडन किया है और कहा है कि यह औरंगाबाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) में दर्ज एफआईआर से संबंधित 410 करोड़ रुपये के फंडिंग मामले से संबंधित है. आपको बता दें कि सोमवार को, ईडी ने ओमकार ग्रुप से संबंधित 10 परिसरों में छापेमारी की थी जो बुधवार सुबह तक चली.
सूत्र ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने जिन कार्यालयों और आवासों की तलाशी ली थी, वहां से उन्हें बड़ी संख्या में इंक्रिमिनेटिंग दस्तावेज मिले है. 27 जनवरी की दोपहर को बाबूलाल वर्मा और कमल गुप्ता को ईडी कार्यालय लाया गया और लंबे समय तक पूछताछ की गई. सूत्रों ने कहा कि दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
साल 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट में दायक की गई थी याचिका
आपको बता दें कि साल 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट में ओमकार ग्रुप और गोल्डन एज ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिसमे आरोप लगाए गए थे कि इन दोनों फर्मों ने दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा किया है. साथ ही झुग्गी झोपड़ी वालों के नाम पर झूठे दस्तावेज तैयार किये. जिसके बाद ओमकार ग्रुप की मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू में जांच चल रही है.
आपको बता दें, याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि ओमकार समूह के अधिकारियों को परियोजना के विकास के लिए स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) के अधिकारियों ने लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त करने में मदद की थी. आरोप यह भी है कि इस एओएल का उपयोग विभिन्न बैंकों से लगभग 22,000 करोड़ रुपये का कर्जा प्राप्त करने के लिए किया था.
मुंबई के बड़े रियल इस्टेट ऑर्गनाइजेशन में से एक ओमकार ग्रुप है जो कि मुंबई के उप नगर इलाके में मुख्य रूप से प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में डील करती है. यह वर्ली में बनी आइकोनिक ओमकार 1973 प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल लोगों ने फ्लैट खरीदे है. ओमकार ग्रुप एसआरए प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है.
यह भी पढ़ें.