Rana Kapoor Arrested: यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर को ED ने गिरफ्तार किया
Rana Kapoor Arrested: यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर को ED ने गिरफ्तार किया है.
![Rana Kapoor Arrested: यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर को ED ने गिरफ्तार किया ED arrests Yes Bank founder Rana Kapoor Connection Mack Star PMC case ANN Rana Kapoor Arrested: यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर को ED ने गिरफ्तार किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/09014947/ED-Yes-Bank-founder-Rana-Kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. राणा कपूर को आज ईडी ने स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें 30 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.
राणा कपूर को एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला एचडीआईएल और मैक स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशलालय (ईडी) ने कपूर को पिछले साल मार्च में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं. अब उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया था. ईडी डीएचएफएल से संबंद्ध कंपनी से कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये हासिल करने के मामले में कपूर, उनकी पत्नी और उनकी तीन बेटियों के खिलाफ जांच कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)