ED Raids on Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बड़ा एक्शन, ED ने सील की करोड़ों की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपए के पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की.
शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने पीएमएलए जांच में राउत से जुड़े अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई के फ्लैट कुर्क किए. बताया जा रहा है ये घोटाला 1034 करोड़ रुपये का है.
प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'असत्यमेव जयते!!'
#UPDATE | Enforcement Directorate attached Shiv Sena leader Sanjay Raut's Alibaug plot & one flat in Dadar, Mumbai in connection with the Rs 1,034 crore Patra Chawl land scam case.
— ANI (@ANI) April 5, 2022
जानकारी के मुताबिक, 1034 करोड़ के पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत का नाम सामने आया था जिन्हें ED गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले की चार्जशीट भी ED ने दायर की है.
ये भी पढ़ें-
श्रीलंका की बदहाली पर बोले संजय राउत- इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं भारत के हालात