नई दिल्ली: आज प्रवर्तन निदेशालय ने विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाईक को बड़ा झटका दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाईक की 18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है.
जब्त की गई संपत्ति जाकिर की संस्था IRF के नाम पर थी. इसी संस्था के खिलाफ ईडी ने हवाला कारोबार के आरोप में कार्रवाई की है. जाकिर नाईक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पिछले साल ही बैन लगाया गया था.
एनआईए ने भी जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी आज जाकिर नाइक को एक मामले में एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया है. इस मामले में जाकिर नाइक के खिलाफ धर्म और नस्ल के आधार पर विभिन्न गुटों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है. एनआईए ने समन जारी कर 51 वर्षीय जाकिर नाइक को 30 मार्च को नई दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है.
पिछले वर्ष एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पॉश रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले की जांच के दौरान नाइक पहली बार जांच के घेरे में आए थे. ढाका हमले में शामिल एक आतंकवादी कथित तौर पर नाइक के भाषणों से प्रेरित होकर आतंकवादी बना था.