(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ED VS TMC: शाहजहां शेख के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर, बांग्लादेश भागने की फिराक में है ईडी हमले का मुख्य आरोपी
ED Attack News: रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजहां शेख ने कल बांग्लादेश भागने की कोशिश की थी, लेकिन बांग्लादेश में चुनाव के चलते BSF एवं BDR की बॉर्डर पर सख्त पहरेदारी है इसलिए वह भाग नहीं पाया.
Attack on ED Team in West Bengal: पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर शुक्रवार (5 जनवरी) को हुए हमले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख पर बड़ी कार्रवाई की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की रेड के दौरान शाहजहां शेख अपने घर पर ही मौजूद था, लेकिन टीम पर हुए हमले के बाद वह परिवार समेत फरार है.
सूत्रों के मुताबिक, शाहजहां ने कल बांग्लादेश भागने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. दरअसल, बांग्लादेश में चुनाव के चलते BSF एवं BDR की बॉर्डर पर सख्त पहरेदारी है और इसके अलावा BSF को भी शाहजहां के बारे में अलर्ट किया गया है. इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का मानना है कि शाहजहां और उसका परिवार वेस्ट बंगाल में ही छिपा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
ईडी की टीम शुक्रवार (5 जनवरी) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का में राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. तभी वहां करीब 200 लोग आ गए और ईडी टीम पर हमला कर दिया. भीड़ ने ईडी अफसरों के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. टीम में ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे. हमले में घायल हुए ईडी टीम के सदस्यों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था.
टीएमसी नेता ने बीजेपी के नेता पर उठाए थे सवाल
इस हमले पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने शुक्रवार को कहा था, "केंद्रीय बलों से घिरे केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भड़काया, इसलिए लगातार जवाबी प्रतिक्रियाएं होती रहीं. असल बात तो ये है कि भारत की जनता रोजाना दिल्ली से तैयार होने वाली इस तरह की गहरी साजिश को देखकर निराश है. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में टीएमसी के मामले में हो रहा है. इसके विपरीत, जो व्यक्ति यह सब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है वह भ्रष्टाचार की सूची में शीर्ष पर है. कैमरे के सामने पैसे लेते हुए पाया गया. उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि वे भाजपा से हैं."
ये भी पढ़ें