फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम का भंडाफोड़, ED ने सीज की Vuenow Marketing Services की 178 करोड़ की प्रॉपर्टी
ईडी ने फर्जी इन्वेस्टमेंट चलाने वाली कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने कंपनी की 178 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया है.

ED Action Against Vuenow: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाने वाली कंपनी Vuenow Marketing Services Ltd. (VMSL) और उसके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 178.12 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं, जिनमें 6 अचल संपत्तियां, 73 बैंक खातों में जमा रकम और 26 लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
Vuenow Marketing Services Ltd. (VMSL) ने लोगों को "क्लाउड पार्टिकल्स" खरीदने और फिर उन्हें लीज पर देने (SLB मॉडल) का लालच देकर इन्वेस्ट करवाया. कंपनी ने मुनाफे के नाम पर ऊंची रिटर्न की झूठी गारंटी दी. जबकि असल में इसके पास कोई मजबूत बुनियादी ढांचा नहीं था. लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को बिजनेस के अलावा अन्य कामों में लगाया गया. इस दौरान करोड़ों रुपये शेल कंपनियों के जरिए घुमाए गए और महंगी गाड़ियों व प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया गया.
इस घोटाले के पीछे Vuenow ग्रुप के मुख्य लोग, खासकर CEO सुखविंदर सिंह खरोंर शामिल बताए जा रहे हैं. ED ने उन्हें कई बार जांच में शामिल होने का मौका दिया, लेकिन अब तक किसी ने भी अपना पक्ष नहीं रखा. इसके चलते हजारों निवेशक ठगे गए और उनका पैसा डूब गया. इस मामले की जांच नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर की जा रही है. ED ने पहले भी 26 नवंबर 2024 और 17 जनवरी 2025 को Vuenow Marketing Services Ltd. के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ED की जांच अभी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

