ED Officials Attacked in West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर शुक्रवार (5 जनवरी) को हुए हमले को लेकर जांच एजेंसी ने बड़ा दावा किया. ईडी ने कहा कि हमारी टीम पर 800 से 1000 लोगों ने हमला किया. इस दौरान हमलावरों ने मोबाइल, लैपटॉप और कैश लूट लिया. 


ईडी ने कहा, ''ईडी पश्चिम बंगाल के पीडीएस घोटाले के मामले में उत्तर 24 परगना के टीएमसी के संयोजक शाहजहां शेख के 3 परिसरों की तलाशी ले रही थी. तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी टीम और सीआरपीएफ कर्मियों पर 800-1000 लोगों ने जान लेने के इरादे से हमला किया, क्योंकि ये लोग लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार से लैस थे.''





ईडी ने आगे कहा, ''इस घटना में ईडी के 3 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल ईडी अधिकारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिंसक भीड़ ने ईडी अधिकारियों के निजी और आधिकारिक सामान मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि भी छीन/लूट/चुरा लिए. ईडी के कुछ वाहनों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.''






वाहनों में तोड़फोड़ और किया था हमला  
ईडी के अधिकारियों पर टीएमसी नेता शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की थी. जांच एजेंसी राशन वितरण मामले की जांच के संबंध में शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने गई थी. 


किया तलब
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को तलब किया. बोस ने साथ ही घायल ईडी अधिकारियों से अस्पताल में मुलाकात की. 


बीजेपी ने साधा निशाना
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा, ‘‘राज्य सरकारों को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को उचित सुरक्षा और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए लेकिन, पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं हुआ है.’’ प्रमाणिक ने आगे कहा, ''केंद्र ने इसे गंभीरता से लिया है और हम यह भी देखेंगे कि पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं. ईडी अधिकारियों पर हमला राज्य के संघीय ढांचे पर हमला है.''


टीएमसी ने दिया ये जवाब
मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने संघीय ढांचे पर हमले के बारे में बात की. पश्चिम बंगाल का बकाया रोकना वास्तविक अर्थों में संघीय ढांचे पर हमला है.’’


ये भी पढ़ें- बंगाल में ED की टीम पर हमले को लेकर राज्यपाल सख्त, गृह सचिव और DGP को किया तलब, कहा- बनाना रिपब्लिक नहीं